LATEHAR : यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 67 वाहन चालकों का कटा ई-चालान ।

 LATEHAR : यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 67 वाहन चालकों का कटा ई-चालान  । 

लातेहार, झारखंड  ।

जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के द्वारा सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष से लातेहार जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सघन निगरानी की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 67 वाहन चालकों पर ई-चालान की कार्रवाई की गई। परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर एवं जनवरी माह में पिकनिक स्पॉट क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अचानक वृद्धि देखी गई है। दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने दुपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे हेलमेट, सीट बेल्ट सहित सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं, ताकि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से लगाम लगाई जा सके।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ