LATEHAR : प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से की मुलाकात, क्लब के इंफ्रा एवं भूमि आवंटन पर हुई चर्चा।
लातेहार, झारखंड।प्रेस क्लब लातेहार का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रेस क्लब के संरक्षक संजीव कुमार गिरी, अध्यक्ष विकास तिवारी और महासचिव राजीव मिश्रा ने पौधा भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया।इस दौरान प्रेस क्लब की इंफ्रा स्ट्रक्चर व्यवस्था, क्लब के लिए भूमि एवं भवन उपलब्ध कराने सहित कई आवश्यक और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष विकास तिवारी ने मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए कहा कि प्रेस क्लब की जरूरतों को लेकर विस्तृत बातचीत हुई है, जिस पर उपायुक्त ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है। मुलाकात के दौरान संरक्षक संजीव कुमार गिरी और महासचिव राजीव मिश्रा ने भी प्रेस क्लब से संबंधित कई आवश्यक जानकारियाँ साझा कीं। प्रतिनिधि मंडल में नीरज सिन्हा, राम कुमार, मनीष सिन्हा, पंकज कुमार, दीपक मिश्रा, विवेक सिन्हा, निहित कुमार, धीरज कुमार समेत कई पत्रकार शामिल थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ