RANCHI :*डांस प्रतियोगिता बाल दिवस के शुभ अवसर पर रातू रोड डांस झारखंड में*
रांची, झारखंड ।ऐतिहासिक बाल दिवस के शुभ अवसर पर रातू रोड स्थित डांस झारखंड अकादमी में बच्चों के साथ-साथ बड़ी भी चाचा नेहरू साथी साथ गुरु गोविंद सिंह के पुत्र को सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद करके नमन किया वही अकादमी में कुछ बच्चों ने अपने डांस परफॉर्मेंस दिखाई कुछ लोगों ने गाना गई और गेम्स की एक्टिविटी मनोरंजन के साथ मनाई गई डांस झारखंड समिति के संचालक राम जी ने बताया हमारा जीवन का कर्तव्य शिक्षा अध्ययन अनुशासन के साथ हमारा क्लचर भी आगे बढ़े । वहीं सैकड़ो की संख्या में बच्चे उपस्थित 3 साल से 50 वर्ग या तक के लोगों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ