RAMGARH : मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से सोहराय पेंटिंग प्रशिक्षण का हुआ सफल आयोजन।
गोला, रामगढ़, झारखंड।प्रयास फाउंडेशन के आवेदन पर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, राँची के सौजन्य से 25 दिवसीय कौशल उन्नयन अंतर्गत सोहराय पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 20 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं युवाओं को सोहराय पेंटिंग जैसी पारंपरिक लोककला का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार एवं आजीविका सृजन के अवसर उपलब्ध कराना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सोहराय पेंटिंग की तकनीक, रंग संयोजन और आधुनिक डिजाइन की बारीकियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रयास फाउंडेशन के निदेशक रितेश केसरी ने बताया कि सोहराय कला झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है। इस पारंपरिक कला को आधुनिक प्रशिक्षण और विपणन के माध्यम से नया आयाम मिलेगा तथा यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों में सिया कुमारी, पायल पोद्दार, आकांक्षा कुमारी, खुशी कुमारी, निशा रानी, नयांशी कुमारी, नियति कुमारी, रिया कुमारी, मुस्कान परवीन, स्वाति पोद्दार, अनीमा देवी, रूपा देवी, मीनू कुमारी, शोभा देवी, ममता पोद्दार, प्रीति कुमारी, रंजना दत्ता, शबरी गुप्ता, संगीता देवी और रिंकी कुमारी शामिल थीं।
Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ