RANCHI :*रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 35 ग्राम से अधिक नशा बरामद*

 RANCHI :*रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 35 ग्राम से अधिक नशा बरामद*

*रांची, झारखंड* 

वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शहर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर राँची स्टेशन होते हुए पहाड़ी मंदिर, सुखदेवनगर की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं।

इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राँची के नियंत्रण में तथा डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने देर रात बानों मंजिल रोड पर नशा तस्करों की घेराबंदी कर दी।

रात्रि करीब 12:30 बजे एक यामहा मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर जांच की गई। तलाशी में तीनों के पास से कुल 35.13 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।

 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान - 1) शिवा राम (29 वर्ष), निवासी किशोरगंज, बाल्मीकि नगर, सुखदेवनगर — पास से 28.59 ग्राम ब्राउन शुगर।

2)अमर कुमार यादव (25 वर्ष), निवासी रानीसती मंदिर लेन, रातू रोड — पास से 4.30 ग्राम ब्राउन शुगर।

3) सूरज कुमार शर्मा (31 वर्ष), निवासी कमलाकांत रोड, नावा टोली, पहाड़ी लेन, सुखदेवनगर — पास से 2.24 ग्राम ब्राउन शुगर।

पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि वे सासाराम के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार से ब्राउन शुगर खरीदकर राँची में ऊँचे दामों पर बेचते थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 954/25, दिनांक 01.11.25 के तहत धारा 21(B)/22/29 NDPS Act में मामला दर्ज किया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।





By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ