CHANDANKIYARI :"मोंथा" चक्रवात तूफान के बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन "जगन्नाथ" ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।मोंथा चक्रवात तूफान बारिश से बोकारो जिला के चास-चन्दनकियारी प्रखण्ड के किसानों की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी,ईकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन देकर किसानों की फसल क्षति की क्षतिपूर्ति मुआवजा की मांग किया। श्री रजवार ने शनिवार को प्रेस के सामने कहा कि मोंथा चक्रवात तूफान बारिश से धान की काफी क्षति हुई। तथा रबी की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। लगातार बारिश से रबी की हाल में बोई गई फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों को एक के बाद एक मुसीबतों की सामना करना पड़ रहा है। किसानों की क्षति का सर्वे कर सरल सहज से क्षतिपूर्ती मुआवजा दी जाय।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ