LATEHAR : जड़ी बूटी आढ़त के संचालक शंकर साव का निधन, वाराणसी के मनकंडिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार।
लातेहार,झारखंड ।
शहर के चेकनाका निवासी एवं प्रसिद्ध जड़ी बूटी आढ़त के संचालक लाह व्यवसायी शंकर साव (75 वर्ष) का सोमवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे निधन हो गया। उनके निधन से पूरे लातेहार क्षेत्र में शोक की लहर है। दिवंगत शंकर साव का चेकनाका मोड़ पर एक आढ़त था, जहां सीजन में वनोत्पाद की खरीद-बिक्री होती थी। वे न केवल लाह बल्कि जड़ी-बूटी के भी प्रमुख व्यापारी थे और अक्सर बनारस जाकर उसका व्यापार करते थे।अपने जीवनकाल में उन्होंने अनेक व्यवसायों की शुरुआत कर कई ग्रामीणों और श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया। वे भगवान शंकर के परम भक्त थे और सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करते थे।मंगलवार की प्रातः 10:00 बजे उनके परिजन पार्थिव शरीर को लेकर अंतिम संस्कार हेतु वाराणसी रवाना हुए, जहां मनकंडिका घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनके बड़े पुत्र राजेश प्रसाद ने मुखाग्नि दी। दिवंगत के निधन पर व्यापारिक समुदाय और स्थानीय नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ