LATEHAR : भगवद्गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन।
लातेहार, झारखंड।लातेहार, धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के श्री कृष्ण चन्द्र गांधी ऑडिटोरियम में आज भगवद्गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ आचार्य ओंकार नाथ सहाय, इस्कॉन मंदिर लातेहार के कथावाचक एवं मुख्य अतिथि रवि प्रभु, तथा प्रश्नकर्ता संतोष प्रभु द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।
मुख्य अतिथि रवि प्रभु ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या मंदिर सदैव संस्कारयुक्त शिक्षा के लिए जाना जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवद्गीता एक प्रमाणिक एवं प्रेरणादायक ग्रंथ है, जिसे प्रत्येक छात्र को जीवन में अवश्य पढ़ना चाहिए।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 8(A) की श्रेया राज ने प्रथम, कक्षा 6(B) की आरुषि कुमारी ने द्वितीय तथा कक्षा 6(B) की ही दीक्षा सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पलक (6B), प्रिंस (6A), शक्ति (6A), शशि (6A), नमन (8A), अक्षत (9A) तथा मोनू (7A) को प्रतिभागिता पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन ओंकार नाथ सहाय ने किया। आयोजन को सफल बनाने में विवेक, रविंदर साहू, सुरेश, मधु , उपासना , राकेश, धर्मप्रकाश, राधेश्याम, गोपाल एवं सलमान का सराहनीय योगदान रहा।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ