LATEHAR : कक्षा द्वितीय के नन्हे भैया-बहनों ने थाना भ्रमण कर सीखी अनुशासन और सुरक्षा की सीख ।

 LATEHAR : कक्षा द्वितीय के नन्हे भैया-बहनों ने थाना भ्रमण कर सीखी अनुशासन और सुरक्षा की सीख । 

रांची, झारखंड  । 

धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार के कक्षा द्वितीय के नन्हे भैया-बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के मार्गदर्शन में थाना भ्रमण कराया गया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य बच्चों को अनुशासन, सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में जागरूक करना था।

थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने बच्चों को सरल और रोचक तरीके से समझाया कि समय पर विद्यालय पहुँचना, प्रार्थना में भाग लेना, मन लगाकर पढ़ाई करना और विद्यालय के बाद सीधे घर लौटना एक अनुशासित विद्यार्थी की पहचान है। उन्होंने बच्चों से गाली-गलौज, झगड़ा, और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से दूर रहने की अपील की तथा फिजिकल गेम्स में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रमण कार्यक्रम बच्चों के ज्ञान को विस्तृत करते हैं और उनमें संस्कार एवं सामाजिक चेतना विकसित करते हैं। थाने में बच्चों को महिला एवं पुरुष हाजत की जानकारी दी गई। वहीं ए.एस.आई. मनोज गोराई, विपिन कुमार, नागेश्वर महतो तथा चालक पंकज राय ने बच्चों से संवाद कर उनकी उम्र के अनुसार शिक्षाप्रद जानकारी साझा की।


कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी विद्यालय की दीदी गीता कुमारी और रुबी सिंह ने बखूबी निभाई।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ