HAZARIBAGH : बिहार चुनाव परिणाम चोंकाया NDA को प्रचण्ड बहुमत। सुशासन बाबु और नरेन्द्र मोदी पर बिहार की जनता का विश्वास कायम।

  HAZARIBAGH : बिहार चुनाव परिणाम चोंकाया NDA को प्रचण्ड बहुमत। 

सुशासन बाबु और नरेन्द्र मोदी पर बिहार की जनता का विश्वास कायम। 

हजारीबाग, झारखंड ।

आज दिनांक 14 नवंबर को बिहार विधानसभा का परिणाम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की प्रचंड बहुमत मिलने पर पूरे प्रदेश सहित हजारीबाग जिला जनता दल यूनाइटेड के पदाधीकारी,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पडी़।परिणाम बढ़त के साथ सुबह से रहा जो लगातार कायम बना रहा।


लोकप्रिय विकास पुरुष नीतीश कुमार 10 वीं बार रिकार्ड एनडीए गठबंधन बिहार के मुख्यमंत्री का शपथ लेंगे जो देश के लिए गौरव की बात होगी।भ्रष्टाचार,जंगल राज,शराब बन्दी पर विकास की जीत फिर से नीतीश का नारा पूरे भारत में गूंज रहा है।

खुशी के इस मौके पर प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सोनी ने कहा जनता जागरूक हो गयी है लोग लोक लुभावनी बातों में ना आकर नीतिश जी कि बातों को प्राथमिकता दिया,साथ ही साथ कहा कि लोग जंगल राज बात को सुन कर सिहर उठते थे यह जीत विकास और विश्वास कि है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष अविरल बिहारी लाल के नेतृत्व में शहर में कुद क्षेत्र में प्रदेश सचिव संतोष कुमार सोनी व अन्य पदाधीकारीयों,कार्यकर्ताओं और समर्थकों में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे/आतिशबाजी कर जश्न मनाने का काम किया और भारत के लोकप्रिय और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी में भ्रष्टाचार और जंगल राज से मुक्ति का जो संकल्प लिया था उसे बिहार के मतदाता सभी वर्गों का समर्थन मिला ।





By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ