LATEHAR : सप्तशक्ति संगम : मातृशक्ति के जागरण का प्रेरणादायी आयोजन !
महिला सशक्तिकरण एवं समाज में नारी के बहुआयामी योगदान को समर्पित कार्यक्रम !
लातेहार, झारखंड ।धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में “सप्तशक्ति संगम – नारी शक्ति” विषय पर एक प्रेरणादायी आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनके बहुआयामी योगदान को रेखांकित करना था।
मुख्य अतिथि डॉ. पूजा, प्रांत संयोजिका रंजना, प्रांत सहसंयोजिका सुशीला, जिला संयोजिका गीता और मातृ भारती की अध्यक्षा रितु रानी पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुशीला ने बताया कि यह झारखंड प्रांत का पहला सप्तशक्ति संगम है, जिसका उद्देश्य मातृशक्ति में निहित सात शक्तियों का जागरण है।
मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने “कुटुंब प्रबोधन की भारतीय दृष्टि एवं पर्यावरण” विषय पर कहा कि भारत में कुटुंब व्यवस्था स्त्रियों की शक्ति से चलती है। उन्होंने बताया कि यह संगम पूरे भारत में 5 अक्टूबर 2025 से 23 जनवरी 2026 तक चलेगा।कार्यक्रम में लक्ष्मीबाई केलकर एवं स्वामी विवेकानंद पर आधारित प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण रहीं। इस अवसर पर वैजयंती जी और सुशीला देवी को विशिष्ट माता सम्मान से सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन रितु रानी पांडे ने दिया तथा उपासना ने संकल्प वाचन कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएँ, आचार्यगण और छात्राएँ उपस्थित रहीं।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ