LATEHAR : रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ: सर्किट हाउस के पास चला जागरूकता अभियान, 40 हजार का कटा चालान।
लातेहार, झारखंड ।परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में 3 से 9 नवंबर तक चल रहे साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे लातेहार सर्किट हाउस के पास वाहन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने किया। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की जानकारी दी गई तथा उन्हें तेज रफ्तार में वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन संचालन से बचने और हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया।डीटीओ उमेश मंडल ने सभी चालकों से अपील की कि वे सड़क पर संयम बरतें और किसी भी परिस्थिति में तेज गति से वाहन न चलाएं। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से 40 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान वसूला गया। जांच अभियान में जिला पुलिस बल एवं सड़क सुरक्षा टीम भी शामिल रहे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ