CHANDANKIYARI : "प्रोजेक्ट शिक्षाः नंद घरों और एलआरसी केंद्रों में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।


CHANDANKIYARI : "प्रोजेक्ट शिक्षाः नंद घरों और एलआरसी केंद्रों में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।" 
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड। 

वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड एवं द अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट (AIFT) की संयुक्त पहल प्रोजेक्ट शिक्षा के तहत ईएसएल कैचमेंट क्षेत्र के 12 नंद घरों और 6 लर्निंग रिसोर्स सेंटर (LRCs) में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


उसरडीह नंद घर में प्रोजेक्ट टीम ने “शिशु संजीवनी न्यूट्रिशन मील पैकेट” का वितरण किया तथा ईसीसीई लर्निंग गतिविधियाँ आयोजित कीं, जिनका उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देना था। साथ ही आईसीडीएस द्वारा गोद भराई और अन्नप्राशन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।


इसी प्रकार, सभी 6  एलआरसी केंद्रों में बच्चों ने चित्रकला एवं ड्राइंग गतिविधियों में भाग लिया, अपने विशेष संदेश लिखे और यादगार समूह फ़ोटोग्राफ कराई गईं। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को लर्निंग गिफ्ट और मेड़ल प्रदान किए गए।

समुदाय के महत्वपूर्ण सदस्यों और सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और सामुदायिक सहभागिता को और मजबूत किया।

यह आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, सीखने की खुशी और उनके सर्वांगीण विकास के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हर बच्चा एक अलग तरह का फूल है, और सभी मिलकर यह दुनिया एक सुंदर बगीचा बनाते हैं।




Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ