RANCHI :*सलीम अंसारी के बच्चों की शिक्षा में कोई बाधानहीं आने दी जाएगी - सुरेश बैठा, विधायक कांके * ।
रांची, झारखंड ।एक सड़क हादसे में सलीम अंसारी की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। कांके विधायक सुरेश बैठा ने उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और कहा कि सलीम अंसारी एक मिलनसार और समाजप्रिय व्यक्ति थे। उनकी असमय मृत्यु से समाज को बड़ी क्षति हुई है। विधायक ने आश्वासन दिया कि सलीम अंसारी के बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और प्रशासनिक स्तर पर भी आवश्यक सहयोग किया जाएगा। परिवार को इस कठिन समय में ढांढस बंधाते हुए लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ