RANCHI : रांची पुलिस का बड़ा खुलासा, कुख्यात प्रिंस खान - सुजीत सिन्हा गिरोह को पाकिस्तान से मिलते हैं हथियार..!!
रांची, झारखंड ।
झारखंड में आतंक और अपराध के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है। रांची पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और भगोड़े प्रिंस खान के गठजोड़ का भंडाफोड़ किया है । इस गिरोह का संचालन सुजीत सिन्हा की पत्नी ‘लेडी डॉन’ रिया सिन्हा कर रही थी। पुलिस ने रिया समेत गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सनसनीखेज जानकारियां मिली हैं। जांच में पता चला है कि यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आधुनिक हथियार मंगवाकर झारखंड में व्यापारियों और कोयला कारोबारियों से उगाही करता था।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि धनबाद का गैंगस्टर प्रिंस खान, जो फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में छिपा है, पाकिस्तान के पेशावर से आधुनिक हथियार खरीदता था । इन हथियारों को ड्रोन के जरिए पंजाब बॉर्डर पर ड्रॉप किया जाता था, जहां से गिरोह के सदस्य उन्हें झारखंड के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाते थे। हथियारों की अंतिम डिलीवरी के लिए युवतियों का इस्तेमाल किया जाता था ताकि किसी को शक न हो।
इसके बदले में, सुजीत सिन्हा का गिरोह प्रिंस खान को पैसे और नए गुर्गे मुहैया कराता था। व्यवसायियों से वसूले गए पैसे हवाला के जरिए UAE और फिर पाकिस्तान भेजे जाते थे। यह गठजोड़ “कोयलांचल शांति सेना” के नाम से रांची, धनबाद और राज्य के अन्य हिस्सों में सक्रिय था और व्यवसायियों को धमकाकर और फायरिंग कर दहशत फैला रहा था ।
रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि गहराई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि सुजीत सिन्हा तथा प्रिंस खान गैंग के पास हथियार और गोली पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मोगा (पंजाब) के रास्ते आता है, उसी हथियार से रांची सहित देश के विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े कारोबारियों, पूंजीपतियों एवं व्यवसायियों में दहशत फैलाकर रंगदारी की वसूली करते हैं।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ