Asrani Death : गोवर्धन असरानी के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने जताया दुख, दी भावुक श्रद्धांजलि ।
हिन्दी सिनेमा के हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार शाम को निधन हो गया। उनहोंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। असरानी पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। और सांस लेने में तकलीफ के कारण मुम्बई के जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया।
असरानी के निधन के खबर आते ही फिल्म उद्योग से लेकर प्रशंसकों तक ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि, "उनके निधन से मैं गहरे दुख में हूं। वे मेरे परम मित्र थे,वे प्रेम और शालीनता से भरे हुए व्यक्ति थे। उन्होंने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया। उनकी मौत भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है । भगवान उन्हें शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार जनों को इस दुखद घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। "
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ