RANCHI : मां भवानी दुर्गा पूजा समिति ने सुनील सहाय को किया सम्मानित ।
रांची, झारखंड ।
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष एवं शहर के जाने-माने समाजसेवी सुनील सहाय को मां भवानी दुर्गा पूजा समिति लटमा रोड (सिंह मोड़) की ओर से सम्मानित किया गया।
समिति के अजय कुमार वर्मा (बाबू) ने बुधवार को श्री सहाय के आवास (ई-39, सेक्टर तीन,धुर्वा) पर उन्हें चुनरी ओढ़ा कर अभिनंदन किया।
इस मौके पर मनोज मिर्धा, प्रेम सिंह बागी, अजीत कुमार, एस मिर्धा, संतोष ठाकुर, अभिजीत हलधर, चंदेश्वर शर्मा व दीपक कुमार मौजूद थे।
श्री सहाय ने समिति के पदधारियों व सदस्यों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी व दुर्गा पूजा के सफल आयोजन की कामना की।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ