RANCHI :*नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी करें : डीसी रांची*।

 RANCHI :*नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी करें : डीसी रांची*।

*रांची, झारखंड ।*

 उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में नगर निकाय (आम) निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, विभिन्न अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची की अनुपूरक सूची का वार्डवार शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। मतदान केंद्रों से संबंधित नक्शा, स्क्रूटनी शीट और अन्य प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया।


उन्होंने सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने तथा आवश्यकता पड़ने पर भवन परिवर्तन का प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मतदान केंद्र में 1400 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए।

मतदाता सूची से जुड़ी आपत्तियों के निराकरण की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि सभी प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग को समय पर उपलब्ध कराए जाएं।

डीसी भजन्त्री ने सख्त लहजे में कहा कि चुनावी तैयारियों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ