RANCHI : *रिसालदार शाह बाबा के उर्स की व्यवस्थाओं को लिया जायजा*।

 RANCHI : *रिसालदार शाह बाबा के उर्स की व्यवस्थाओं को लिया जायजा*।

*रांची, झारखंड ।*

 रांची के रिसालदार शाह बाबा के 218वें सालाना उर्स की गुरुवार से शुरुआत हो गई है। पहले दिन उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने रिसालदार शाह बाबा की मजार पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।

दरगाह कमेटी के सदस्यों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। जिला प्रशासन की ओर से आमजनों से अपील की गयी है कि वे अमन-चैन और भाईचारे के माहौल में उर्स में शामिल होकर इस ऐतिहासिक परंपरा को और मजबूत बनाएं।

इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक शहर अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ