LATEHAR : रांची के धुर्वा से लापता मासूम भाई बहन अंश - अंशिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद।

LATEHAR : रांची के धुर्वा से लापता मासूम भाई बहन अंश - अंशिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद। 

लातेहार, झारखंड  ।

राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका के मामले में आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते कई दिनों से दोनों बच्चों के लापता होने को लेकर पूरे राज्य में चिंता और बेचैनी का माहौल था। लगातार प्रकाशित हो रहे समाचारों और परिजनों की गुहार के बीच अब यह मामला सुखद मोड़ पर पहुंच गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंश और अंशिका को रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह अपहरण की साजिश प्रतीत हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसएसपी स्वयं बच्चों को सुरक्षित लाने के लिए रवाना हो गए हैं। बच्चों के मिलने की खबर से जहां परिजनों ने राहत की सांस ली है वहीं शहरवासियों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस अब पूरे अपहरण नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।






Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ