LATEHAR : साइबर अपराध और डिजिटल इंडिया पर जागरूकता कार्यक्रम ।

LATEHAR : साइबर अपराध और डिजिटल इंडिया पर जागरूकता कार्यक्रम ।

लातेहार, झारखंड ।

भारत सरकार (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) नई दिल्ली के सौजन्य से 11 सितम्बर 2025 ट्राई, संस्था प्रगति एजुकेशनल एकेडमी, रांची द्वारा परियोजना +2 उच्च विद्यालय सासंग, लातेहार में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध और डिजिटल इंडिया के बढ़ते प्रभाव व खतरों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार, संस्था की सीईओ बबीता कश्यप और प्रोग्राम मैनेजर डॉ. विकास चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का शॉल देकर स्वागत किया गया। अध्यक्षता प्रिंसिपल पंकज कुमार ने की।

डॉ. चतुर्वेदी ने छात्रों को सोशल मीडिया, इंटरनेट, ऑनलाइन फॉर्म व पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने अनचाहे कॉल से बचने और टेलीकॉम उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी भी दी। सफल आयोजन में संस्था के कार्यकर्ता सोनी व शिल्पा का योगदान सराहनीय रहा।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ