RAMGARH : उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उपकारा रामगढ़ का औचक निरीक्षण ।

 RAMGARH : उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उपकारा रामगढ़ का औचक निरीक्षण ।

रामगढ़, झारखंड ।

मंगलवार को  फैज अक अहमद मुमताज, उपायुक्त, रामगढ़ एवं अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के नेतृत्व में उपकारा, रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। जाँच के क्रम में एक-एक सेल की जाँच की गई तथा सभी कैदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा कारा में बंद संगठित अपराध गिरोह के सक्रिय सदस्यों को मुख्य धारा में शामिल होने हेतु समझाया गया। जाँच में कोई भी प्रतिबंधित बड़ा सामान बरामद नहीं हुआ।


उपायुक्त, रामगढ़, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़,  सहायक पुलिस अधीक्षक -सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु, प्रभारी पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, उपायुक्त कार्यालय के द्वारा कैदियों को दिये जाने वाले खाना को स्वयं खाकर गुणवत्ता की जाँच की तथा मेस की साफ सफाई का भी जाँच की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। उपकारा, रामगढ़ के जाँच के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक -सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, परिचारी प्रवर, रामगढ़, थाना प्रभारी, महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी, महिला पुलिस कर्मी, चिकित्सा दल एवं अन्य पदाधिकारी/ कर्मी उपस्थित थे।





Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ