LATEHAR : देसी तड़का होटल का भव्य उद्घाटन,अब मिलेगा शुद्ध देसी स्वाद ।

 LATEHAR : देसी तड़का होटल का भव्य उद्घाटन,अब मिलेगा शुद्ध देसी स्वाद ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार जिले के किनामार स्थित मारुति शोरूम के समीप "देसी तड़का होटल" का भव्य उद्घाटन किया गया। होटल का शुभारंभ होटल संचालक संतु कुमार की बड़ी मम्मी कमला देवी ने फीता काटकर किया।यह होटल यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए उत्तम व स्वच्छ खानपान की सुविधा प्रदान करेगा। नाश्ते में पूड़ी-सब्जी, पराठा और चाय जैसे शुद्ध शाकाहारी विकल्प मिलेंगे, वहीं भोजन में दाल-चावल, रोटी-सब्जी के साथ-साथ मांसाहारी विकल्पों में स्वादिष्ट चिकन और मटन की व्यवस्था की गई है।


होटल संचालक ने बताया कि देसी स्वाद, स्वच्छता और सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण सेवा इस होटल की खासियत होगी। उन्होंने कहा कि "देसी तड़का" लोगों को घर जैसा स्वाद और अनुभव देगा।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से एक अच्छे खानपान स्थल की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे "देसी तड़का होटल" ने अब ग्राहकों की अच्छी खान पान की व्यवस्था पूरी हुई।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ