LATEHAR : दुर्गा पूजा पर लातेहार प्रशासन सख़्त, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज़ ।

 LATEHAR : दुर्गा पूजा पर लातेहार प्रशासन सख़्त, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज़ ।

लातेहार, झारखंड ।

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा के मद्देनज़र अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक के नेतृत्व में सतत निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लातेहार शहरी क्षेत्र के विभिन्न बाज़ारों, प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।


इसी क्रम में आज स्टेशन रोड क्षेत्र में दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध दुकानों पर छापेमारी की गई, जहां से अवैध शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दी गई।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध शराब की बिक्री व खपत सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ त्योहार की पवित्रता और शांति के लिए भी खतरा है। ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर उत्पाद अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

इसी क्रम में उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी के नेतृत्व में लातेहार थाना अंतर्गत मुरूप और बेसरा क्षेत्र में विशेष छापेमारी की गई। इस दौरान दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा का पर्व शांति, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सतत छापेमारी और निगरानी अभियान जारी रहेगा।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ