CHANDANKIYARI : शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जन्म जयंती मुर्गातल, झारखण्ड- बंगाल बोर्डर में मनाया गया ।

 CHANDANKIYARI : शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जन्म जयंती मुर्गातल, झारखण्ड- बंगाल बोर्डर  में मनाया गया ।


चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

 भगत सिंह मेमोरियल कमिटी, मुर्गातल, झारखण्ड- बंगाल बोर्डर कि और से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर रविवार को चन्दनकियारी के मुर्गातल, झारखण्ड- बंगाल बोर्डर में जयंती समारोह आयोजित कर शहीद -ए- आज़म भगत सिंह की मुर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पण किया। अध्यक्षता मेमोरियल कमिटी के अध्यक्ष हाबुलाल महतो व संचालन कमिटी के सचिव जगन्नाथ रजवार ने किया। वहीं किसान नेता हरिपद महतो ने कहा कि आजादी आन्दोलन के गैर समझौतावादी क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118 वीं जयंती के दौर में हम गुजर रहे है। उनकी जन्म  28 सितंबर, 1907 को पंजाब (अब पाकिस्तान में) के लायलपुर जिले में हुआ था, उन्होंने लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लेने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारी सॉन्डर्स की हत्या की। उन्होंने केंद्रीय विधानसभा में बम फेंककर ब्रिटिश सरकार का विरोध किया। उसके बाद उन्हें लाहौर षड्यंत्र केस में 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी पर लटका दिया।  इन तीनों क्रांतिकारियों ने न केवल अपने बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी, बल्कि अपने विचारों से युवाओं के दिलों में देशभक्ति की अलख जगाई। शहीदों के विचारों का आत्मसात कर शहीदों की सपनों का भारत निर्माण करने की जरूरत है। मौके पर मुस्लिम अंसारी, रितिक रजक, संजय गोप, रमेश चंद्र महतो, सुनिल रजवार, रामु महतो,  विन्देश्वर महतो, राखोहरी महतो, गंगाधर महतो आदि शामिल रहे।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ