LATEHAR : धूमधाम से मना कर्मा पर्व, गीत-संगीत और नृत्य से गूंजा लातेहार ।
लातेहार, झारखंड ।आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व कर्मा जिले भर में उल्लास और पारंपरिक धूमधाम के साथ मनाया गया। गांव से लेकर कस्बों तक हर जगह रंग, उमंग और भाईचारे का अनोखा नजारा देखने को मिला। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजी नजर आईं, जबकि पुरुष और युवा मांदर, नगाड़ा और ढोल की थाप पर झूमते दिखे। जगह-जगह बने कर्मा चौक पर कर्मा वृक्ष की पूजा कर सुख-समृद्धि, शांति और भाईचारे की कामना की गई।शाम ढलते ही माहौल और अधिक उल्लासमय हो गया। ग्रामीण अंचलों में महिलाओं ने सामूहिक नृत्य व झूमर की प्रस्तुति दी, वहीं कस्बों में युवाओं ने डीजे की धुन पर पारंपरिक व आधुनिक नृत्यों का मिश्रण पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कर्मा पर्व केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है। मान्यता है कि कर्मा वृक्ष जीवन, हरियाली और खुशहाली का प्रतीक होता है। इसी आस्था के साथ जिले के हर गांव में यह परंपरा निभाई गई। जिला मुख्यालय में भी खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाएं गीत गाते हुए कर्मा डाल लेकर पूजा स्थल तक पहुंचीं, जबकि ग्रामीण अंचलों में रातभर लोकनृत्य और झूमर का आयोजन हुआ। गीत-संगीत और नृत्य की रंगत में हर कोई शामिल हो गया।
बुद्धिजीवियों ने पर्व को हमारी सांस्कृतिक विरासत बताते हुए कहा कि यह नई पीढ़ी को परंपरा और प्रकृति संरक्षण से जोड़ता है। पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की थी। सदर प्रखंड के नवागढ़ पंचायत अंतर्गत ठाकुरपड़ा गांव में भी कर्मा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें अजय भुइंया, अनिल भुइंया, संतोष भुइंया, उपेंद्र भुइंया, सुरेंद्र भुइंया एवं प्रदीप भुइंया का विशेष योगदान रहा।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ