CHANDANKIYARI : झारखण्ड जननायक बिनोद बिहारी महतो की जन्म जयन्ती मनाने को लेकर चास के डिजिटल भवन में जनजाति कुड़मि (महतो) बाइसी कि ओर से गुरुवार को बैठक हुई संपन्न ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।झारखण्ड राज्य के जन्मदाता जननायक बिनोद बिहारी महतो की 102 वीं जन्म जयन्ती 23 सितंबर 2025 को बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम रामडीह में भव्य रूप से मनाने को लेकर चास के डिजिटल भवन में जनजाति कुड़मि (महतो) बाइसी कि ओर से गुरुवार को बैठक की गई। बैठक में 10 सितम्बर के दिन 11:00 बजे दिपांजली प्लेस, चास नियर पुराना नगर निगम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जन जन तक पहुंचाने व व्यापार प्रचार प्रसार के लिए। समाज के बुद्धिजीवी समाज प्रेमी एवं गणमान्यों ने डिजिटल मिडिया व प्रेस मिडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपील करेगी। बैठक में मुख्य रुप से दुर्गा चरण महतो, खिरोधर महतो, लोकेश कुमार महतो, करम चाँद महतो, दीनबंधु महतो, बृहस्पति महतो, आनंद महतो, तपन कुमार महतो आदि मौजूद रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ