CHANDANKIYARI : बिना शिक्षक के ही चल रहा चन्दनकियारी प्रखण्ड के राजकियकृत उच्च विद्यालय, आसनबनी ।
चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।चन्दनकियारी प्रखण्ड के राजकियकृत उच्च विद्यालय, आसनबनी के सहायक शिक्षक की सेवानिवृत्ति के एक लम्बी समय के पश्चात भी विद्यालय में कोई शिक्षक की योगदान नहीं होने से अध्यनरत छात्र छात्राओं की भविष्य अंधकार में है। शिक्षा विभाग गहरी नींद से सोई हुई है। सूद लेने वाले कोई नहीं है। छात्र छात्राओं की भविष्य को लेकर जेएलकेएम नेता अंकित कुम्भकार ने संयुक्त हस्ताक्षरित जन आवेदन देने जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो के कार्यालय पहुंचे पदाधिकारी कार्यालय में नहीं रहने की स्थिति में कार्यालय प्रभारी को आवेदन देकर शिक्षक की कमी को दूर करते हुए। अविलम्ब शिक्षक की पदस्थापित करने की मांग की। वहीं किसान नेता सह चन्दनकियारी के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने कहा कि हमारी एक विशेष मांग रही 2022 को झारखण्ड सरकार के निवर्तमान शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आसनबनी को उच्च विद्यालय की मांग को गम्भीरता से लेकर स्वीकृति उपरांत विद्यालय में नवमीं व दशवीं कक्षाओं छात्र छात्राएं नामित है। तथा प्राथमिक विद्यालय आसनबनी कुम्हार टोला में भी एक ही पारा शिक्षक से विद्यालय संचालित हो रही है।
शिक्षक के अभाव में पढ़ाई पुरी तरह बाधित है। और सरकार व सरकार के प्रतिनिधि गहरी नींद से सोये है। मांग करते हैं कि गुणवत्ता शिक्षा प्रदान के लिए विद्यालय में अबिलम्ब विषयवार शिक्षक की पदस्थापित की जाय.अन्यथा चरणबद्ध आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसका सम्पूर्ण जिम्मेवार सरकार व सरकार के प्रतिनिधि की होगी।
जगन्नाथ रजवार के आलावे युधिष्ठिर टुडू, गौरांग कुम्भकार, विश्वनाथ कुम्भकार, धिरेन बाउरी, शिबू कुम्भकार, अंकित कुम्भकार, गौतम कुमार, संजय रजवार, सुदाम कुमार गोस्वामी, आलम अंसारी, रंजीत कुम्भकार,उत्तम कुमार बाउरी, मनोज टुडू, सुन्दर लाल कुम्भकार, युधिष्ठिर महाथा, भवानी महतो, बब्लु कुम्भकार, राजीव रजवार, असीम गोस्वामी, सुनिल कुम्भकार, नुनाराम बाउरी, नरेश रजवार आदि ग्रामीण ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर शिक्षक पदस्थापित करने की मांग की।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ