RANCHI : *स्वतंत्रता के उत्सव का जश्न , तिरंगे पर हम सभी का अभिमान और उमंग आज इस तिरंगा यात्रा में रांची की सड़कों पर दिख रहा है : बाबूलाल मरांडी*
रांची, झारखंड ।आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा शहीद संकल्प शुक्ला वाटिका से तिरंगा यात्रा की शुरुआत युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष *रोमित नारायण सिंह* के नेतृत्व में हुआ जो रेडियम रोड, कचहरी चौक, शहीद चौक होते हुए परमवीर चक्र अल्बर्ट एक्का चौक पर समाप्त हुआ । जिसमें रांची के हजारों युवक एवं युवतियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय , वंदे मातरम , हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद , देश पर अपने प्राण निछावर करने वाले शहीद जिंदाबाद की जोरदार नारों को लगाते हुए 920 फीट लंबा तिरंगा को पूरे उमंग उत्साह और जोश के साथ अपने सीने से लगाकर अल्बर्टा एक्का चौक में समापन किया गया
मौके पर *बाबूलाल मरांडी* ने कहा आज पूरे देश में तिरंगा यात्रा पूरे उत्साह के साथ हर्षो उल्लास के साथ सड़कों पर , गलियों में, मोहल्ले में निकाला जा रहा है और आज रांची के सड़कों पर जो तस्वीर देखने को मिल रही है वह अद्भुत और अद्वितीय हैं , हजारों युवाओं के हाथों में देश का तिरंगा और मन में अपने तिरंगे के प्रति सम्मान, गौरव और अपने तिरंगे पर अभिमान की भावना उनके द्वारा लगाए गए उद्घोषों से महसूस किया जा सकता है । आज पूरा देश तिरंगा यात्रा में किसी न किसी रूप से शामिल होकर अपनी देशभक्ति को दिखाना चाहते है और इस स्वतंत्रता के उत्सव का जश्न , उमंग आज इस तिरंगा यात्रा में रांची की सड़कों पर दिख रहा है , ये हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हम सभी का जन्म भारत की पावन भूमि में हुआ है । मैं युवा मोर्चा रांची महानगर के सभी कार्यकर्ताओं को अपनी ओर से बहुत-बहुत साधुवाद और बधाई देता हूं । मौके पर *कर्मवीर सिंह* ने कहा इस तिरंगा यात्रा में सबसे आगे दो घोड़े पर चल रहे देश की महिला शक्ति जो इस यात्रा का नेतृत्व भी कर रही है देखकर बड़ा अच्छा और एक सुखद अनुभव भी दे रहा है और एक संदेश लोगों तक जा रहा है कि समाज का नेतृत्व भी आज महिलाएं किसी न किसी रूप में कर रही है आज इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है और उनके उद्घोषों से जिसे रांची में पूरे जोश के साथ इन उद्योगों को सुना जा सकता है । जिस तरीके से आज इस यात्रा में समाज का हर वर्ग चाहे वह सेना की तैयारी कर रहा युवा हो, डॉक्टर ,वकील ,चार्टर्ड अकाउंटेंट,व्यापारी ,शिक्षक ,समाज का हर व्यक्ति तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इसका भागीदार बनना चाह रहा है। यह देखकर और अच्छा महसूस हो रहा है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आहृवाहन भी यही है कि तिरंगा यात्रा के इस अभियान में समाज के हर वर्ग बढ़ चढ़कर आगे आए और उसी का नतीजा है कि आज पूरे देश में समाज का हर वर्ग इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इसका साक्षी बनना चाहता है मौके पर *आदित्य साहू* ने कहा इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरीके से हमारी सेना ने पाकिस्तान के सीने में गहरा घाव दिया पाकिस्तान की नींव को हिला दिया पूरी दुनिया में भारत के शक्ति का परिचय दिया उससे देश का हर नागरिक अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित तिरंगा यात्रा में हर कोई भागीदार बनकर अपनी देशभक्ति को उत्सव के रूप में त्यौहार के रूप में मना रहा है ।
आज युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में जो युवक, युवतियों ने इतने उत्साह के साथ 900 फीट से ज्यादा लंबे तिरंगे को अपने सीने से लगाकर पूरे जोश के साथ उद्घोष करते हुए भारत माता की जय , वंदे मातरम , हिंदुस्तान जिंदाबाद, के उद्घोषों के साथ रांची के सड़कों पर चल रहे है या बहुत ही अद्भुत दृश्य है । मैं सभी से आग्रह भी करूंगा कि हर कोई अपने घरों पर तिरंगा झंडा स्वतंत्रता दिवस के दिन जरूर लगाए । मौके पर *शशांक राज* ने कहा हम सभी युवाओं के लिए बहुत ही गौरव का विषय है हम सभी लोग जब भी अपने तिरंगे को अपने हाथों में लेते हैं ,उसके बारे में सोचते हैं तो जो गर्व की अनुभूति होती है उसको शब्दों में बताना संभव नहीं है । आज कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं के जोश तो देखते ही बन रहा है सभी लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए आज इस तिरंगा यात्रा को उत्सव के रूप में मना रहे हैं । और इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू , गणेश मिश्रा, शशांक राज, हेमंत दास,वरुण साहू, रमेश सिंह, संदीप वर्मा, के के गुप्ता , अमित सिंह,रौशन साहू, बलराम सिंह ,बसंत दास , जितेंद्र वर्मा , राहुल चौधरी, पवन पासवान, सतीश सिंह, बब्बन बैठा , संजय महतो , प्रिंस कुमार, सचिन साहू , रंजीत नाथ शाहदेव, धर्मेंद्र शुक्ला, तुषार आरव , तरुण दास , रोहित सिंह, रूपक मिश्रा, रणधीर सिंह, सुरेश शर्मा, विकी सोनी, अनुज कुमार, सोनू सिंह, अनिल राम, कुमकुम गुप्ता, रणधीर दास, राहुल कुमार , रोहित कुमार , अतुल कुमार सिंह, सहित हज़ारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ