Chandankiyari : संयुक्त किसान मोर्चा की आह्वान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया गया ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।संयुक्त किसान मोर्चा की आह्वान पर देशव्यापी किसान पैदल मार्च और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो, कॉरपोरेट खेती छोड़ो मांग दिवस मनाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी ने बुधवार को चन्दनकियारी के बैंक ऑफ इंडिया के सामने से हरदयाल शर्मा चौक तक मार्च कर बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत छोड़ो, कारपोरेट खेती छोड़ो, एमएसपी की गारंटी करो,कृषि और दुग्ध क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त व्यापार समझौता रद्द करो, बिजली की प्री-पेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ,अडानी -अम्बानी से यारी जनता से गद्दारी नहीं चलेगी जोशीले नारों के साथ मार्च कर सुभाष चौक पर डोनाल्ड ट्रम्प व नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया । अध्यक्षता ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने किया।
वहीं कुमुद महतो ने कहा कि कारपोरेट हितैषी केन्द्र सरकार अपने वादे से मुकर कर राष्ट्रवाद के नाम पर राष्ट्रीय संस्थानों के बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हाथों में दिये जा रहे है। देश की एक बड़ी अर्थव्यवस्था खेती कारपोरेटों के हाथों में देने पर विवस है। ऐसे हठधर्मिता को किसान मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।मौके पर किसान महासभा के विश्वनाथ बनर्जी, रामलाल महतो, डॉ.गोपाल महतो, धुर्जटी घोष, हरिपद महतो,मुस्लिम अंसारी, भरत राय, अनन्त लाल मारांडी, झारखण्ड जन मुक्ति मोर्चा के भरत लाल ठाकुर, राजु रजवार, मनोज महतो, खगेन हॉसदा, संजीव कर्ण, शेखर बनर्जी, कैलाश चन्द्र दशौंधी, ललित महतो, मटुक ठाकुर, इनुस अंसारी, बासुदेव गोप, कामेश्वर सिंह, कमल प्रसाद महतो, कालीपद हॉसदा, वंशीधर महतो महतो, लखण महतो, जानकी महतो, बब्लु सिंह , दिगम राय आदि शामिल रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ