RANCHI : झारखण्ड के सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में दिशोम गुरू शिबू सोरेन का चित्र लगाने का निर्णय ले सरकार । दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को समर्पित शोक सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित ।

RANCHI  : झारखण्ड के सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में दिशोम गुरू शिबू सोरेन का चित्र लगाने का निर्णय ले सरकार ।

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को समर्पित शोक सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित ।


रांची, झारखंड ।

 आज राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू बाटिका में सुबह साढ़े सात बजे दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को समर्पित शोक सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के साथ ही अन्य सामाजिक, राजनीतिक, खेल एवं कला-संस्कृति एवं धार्मिक संगठनों की ओर से आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वर्गीय शिबू सोरेन के योगदान और यहाँ के लोगों को शोषण-उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने के साथ ही प्रत्येक चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के प्रति उनके योगदान की चर्चा की गयी. साथ ही, महाजनी प्रथा के विरुद्ध उनके ऐतिहासिक संघर्ष को याद किया गया.

इस शोक सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि आज से 60-70 साल पहले सुदूर जंगल के बीच में बसे नेमरा जैसे गाँव से निकालकर पूरे देश-दुनिया में शोषण-उत्पीड़न के विरुद्ध न्याय की आवाज बुलंद करने वाले शिबू सोरेन के योगदान को झारखण्ड कभी भी नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि श्री सोरेन का संघर्ष न केवल ऐतिहासिक है बल्कि आज भी सभी को प्रेरित करता है कि अपने व्यक्तित्व को उभारकर वे कभी भी किसी अन्य के आगे कभी भी ना झुकें. अपने संबोधन में जयशंकर जयपुरियार ने कहा कि स्वर्गीय शिबू सोरेन पूरे झारखण्ड के हैं और विशेष रूप से झारखण्ड के प्रति उनके योगदान की कहानी यहाँ की मिट्टी में कण-कण में है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वर्गीय सोरेन ने जीवन भर अपना संघर्ष जारी रखा और नेमरा से निकलकर पार्लियामेंट तक अपनी बुलंद और न्याय पूर्ण आवाज को पहुँचाया वह अपने आप में इतिहास के एक नये अध्याय को लिखने वाला है.

ज्ञातव्य है कि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय कोयला मंत्री के रूप में अपने दायित्वों को निभाने वाले और राज्यसभा के वर्तमान सदस्य, सभी के लिये दिशोम गुरु स्वर्गीय सोरेन जी का 4 अगस्त 2025 को निधन हो गया था.

आज के कार्यक्रम में मनोज कुमार गुप्ता, भारत भूषण प्रसाद टुनटुन, निगा टाना भगत, अभिषेक कुमार मिंकु, कर्नल आनंद भूषण, सौरभ कुमार अम्बष्ठ, मुरारी लाल गुप्ता अकंपन, अर्जुन मरांडी, राजेन्द्र कृष्ण, डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा, सुजाता भकत, मुकेश कंचन, अंतू तिर्की, सुनील कुमार यादव, अनूप यादव, रोहित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, संतोष दीपक, मनीषा कुमारी, गफ्फार खान, मोहम्मद जब्बार अंसारी, रिंकी तिर्की, विजय मिर्जा, शिव किशोर शर्मा, सूर्य प्रकाश मिंज, निकिता लकड़ा, संध्या मिंज, अनीता, अनिशा कुमारी, आशीष खेमका, सुमन कुमार सिंह, अमिताभ पाठक  सियाराम सिंह  शर्मिला कुमारी, गीता कुमारी, राधा कुमारी, लवली कुमारी सहित लक्ष्य डिफेंस एकेडमी एवं कमांडो डिफेंस एकेडमी के रोहित मुण्डा, श्याम कुमार, सौरभ, संजय सोनी, दीपक साहू, अनुपमा प्रसाद, आकाशदीप, राबिन मुण्डा,रितेश तुरी, अनुपमा केरकेट्टा, प्रतिभा केरकेट्टा, लक्ष्मी महतो एवं अन्य सैकड़ों लोगो ने स्वर्गीय शिबू सोरेनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. आज के कार्यक्रम में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में झारखण्ड के प्रत्येक सरकारी कार्यालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों के कार्यालयों में महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे की तर्ज पर दिशोम गुरू शिबू सोरेन के चित्र को स्थापित करने के लिये सरकार से सकारात्मक निर्णय लेने की माँग की गयी.




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ