79th Independence Day : समाजसेवी गौरीशंकर यादव ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगन्नाथपुर, ध्रुवा में फहराया तिरंगा।

79th Independence Day  : समाजसेवी गौरीशंकर यादव ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगन्नाथपुर, ध्रुवा में फहराया तिरंगा।

रांची, झारखंड ।

आज बड़े धूमधाम से आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक सांस्कृतिक परिषद जगन्नाथपुर बारा खटाल धुर्वा में मनाया गया । समाजसेवी गौरी शंकर यादव ने किया ध्वजारोहण। वहीं समाजसेवी सह राजद नेता  गौरी शंकर यादव ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत की आजादी मिली थी ।


आजादी लेने में हजारों हजार जवानों ने अपना खून पसीना बहाया और अपने प्राणों की बलीदान दिया था । उन सभी वीर सपूत शहीदों को  सत सत नमन करता हूं एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर आप सभी देश वासियों को हार्दिक अभिनंदन बधाई एवं शुभकामनाएं ।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ