RAMGARH : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक आवास नेमरा में गांव के लोगों के साथ "तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध कर्म" को लेकर की विस्तृत चर्चा ।
नेमरा/गोला, रामगढ़, झारखंड ।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज अपने पैतृक आवास नेमरा में गांव वासियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के अंत्येष्टि कार्यक्रम के उपरांत होने वाले अनुष्ठान को लेकर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की।
इस मौके पर गांव वासियों ने तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध कर्म को लेकर मुख्यमंत्री के साथ कई स्थानीय परंपरा से संबंधित अनुभवों को साझा किया एवं सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री ने भी दस कर्म दिवस की तैयारियों का जायजा लिया।
मौके पर ग्रामीणों ने गुरूजी के अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें यादकर अपनी संवेदना जताई और दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ