Chandankiyari : महाल पुर्वी पंचायत के महाल गांव निवासी मांगन साईं के मिट्टी का घर हुआ बारिश में ध्वस्त! खबर पाते ही पहुंचे जगन्नाथ रजवार ।

Chandankiyari : महाल पुर्वी पंचायत के महाल गांव निवासी मांगन साईं के मिट्टी का घर हुआ बारिश में ध्वस्त! खबर पाते ही पहुंचे जगन्नाथ रजवार ।

चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

चन्दनकियारी के महाल पुर्वी पंचायत के महाल गांव निवासी एसा बीबी पति मांगन साईं की एक मात्र मिट्टी का घर लगातार बारिश से गुरुवार की सुबह ढह जाने से पिड़ित परिवार बेघर बनने की विवसता की चिंतनीय खबर से किसान नेता सह पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसी बढ़ती घटनाओं के प्रति सरकार व सरकार के प्रतिनिधि गंभीर नहीं है।


श्री रजवार ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं कागज में धरी की धरी रहने से समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से बंचित रखने से ही ऐसी घटनाएं बढ़ रही है।

श्री रजवार ने मांग किया कि पिड़ित परिवार को अविलंब समुचित लाभ की गारंटी की जाए।




Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ