CHAIBASA : मानहानि के मामले में राहुल गांधी को विशेष कोर्ट से मिली जमानत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय रहे मौजूद।
चाईबासा, झारखंड ।
झारखंड के चाईबासा में कांग्रेस नेता एवं लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को बुधवार को एमपी/एमएलए विशेष अदालत से 2018 के मानहानि मामले में जमानत मिली।
मौके पर झारखंड के कई मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी चाईबासा पहुंचे थे। जिनमें वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित अन्य नेता शामिल रहे।
वहीं राहुल गांधी की पेशी को लेकर चाईबासा कोर्ट परिसर में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किया गया था और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ