RAMGARH : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सुबोधकांत सहाय ।नेमरा, रामगढ़, झारखंड ।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर है।
शिबू सोरेन का मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में पूरे राजकीय के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर हजारों लोगों ने दिशोम गुरु को नम आंखों से विदाई दी। कांग्रेस नेता और लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी भी दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय दिशोम गुरू शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा उन्होंने गुरू जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
श्री सहाय ने स्वर्गीय सोरेन की धर्मपत्नी रूपी सोरेन और उनकी पुत्रवधू विधायक कल्पना सोरेन सहित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ