CHAIBASA : मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत, झारखंड की चाईबासा MP - MLA कोर्ट ने दी बेल ।
चाईबासा, झारखंड ।कांग्रेस नेता और लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को चाईबासा स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जब राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, तो इस पर राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में बयान दिया कि " मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।"
यह मामला 28 मार्च 2018 को कांग्रेस अधिवेशन में दिए गए एक बयान से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर भाजपा नेता प्रताप कटियार ने चाईबासा सीजीएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जो बाद में एमपी/एमएलए विशेष अदालत में स्थानांतरित किया गया। राहुल गांधी की पेशी को लेकर चाईबासा कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी बारी मौजूदगी देखी गई।
0 टिप्पणियाँ