LATEHAR : आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता ।
लातेहार, झारखंड ।समाहरणालय सभागार में मंगलवार की शाम 5 बजे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन और इसकी भावी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण समुदायों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना है। यह पहल जिले में पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रशासनिक कार्यकुशलता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
उपायुक्त ने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से संचालित आदि कर्मयोगी अभियान एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसके तहत जिले के 269 जनजातीय ग्रामों में जनजातीय परिवर्तन के माध्यम से शासन को सशक्त बनाना है। जनजातीय समुदायों के समुचित विकास के लिए इस प्रकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है।उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को प्रशिक्षण और कार्यशैली सुधार से जोड़ा जा रहा है, ताकि जनता को बेहतर और त्वरित सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
इस अवसर पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद ने भी कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रेसवार्ता में डीपीआरओ डॉ. चंदन समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ