LATEHAR : ग्राम कोमर में पाहन के चयन हेतु ग्राम सभा आयोजित ।
लातेहार, झारखंड ।बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोमर में ग्राम देवता की पूजा-पाठ व पारंपरिक रीति-रिवाजों के निर्वहन हेतु पाहन चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। निवर्तमान पाहन ने स्वास्थ्य कारणों से कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की थी, जिसके चलते पिछले तीन माह से पूजा-पाठ व पर्व-त्योहार प्रभावित हो रहे थे। इस कारण सभी टोलों—कुशी टोला, ऊपर टोला, नीचे टोला एवं हरिजन टोला—के ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से सुरेश पाहन उर्फ सुरेश गंझू को गांव का मुख्य पाहन चुना गया। यह भी निर्णय लिया गया कि पहनई जमीन में खेती-बाड़ी का अधिकार केवल पाहन परिवार एवं उनके वंशजों को होगा।
बैठक में प्रवीण सिंह (एसडीएम), अनिल सिंह, अर्जुन सिंह, विपिन सिंह, लौकी सिंह, बिट्टू सिंह समेत विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए।
सभा में यह भी तय हुआ कि हर माह का अंतिम रविवार सुबह 7 बजे गांव में बैठक आयोजित होगी। अगली बैठक नवरात्रि के प्रथम दिन 28 सितंबर को रखी गई है। इसमें ग्राम प्रधान के निधन के बाद नए प्रधान के चुनाव व कुशी टोला सड़क समस्या पर चर्चा की जाएगी। वहीं जतरा मेला आयोजन को लेकर 31 अगस्त की सुबह कुशी टोला में अलग बैठक तय की गई। एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की बैठकें गांव में साम्प्रदायिक सौहार्द और विकास की राह प्रशस्त करती हैं। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ