LATEHAR : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर प्रांगण में इस्कॉन का नंद महोत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ।
लातेहार, झारखंड ।अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में रविवार की शाम करीब सात बजे शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर प्रांगण में नंद उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता इस्कॉन रांची के जनरल मैनेजर मधुसूदन मुकुंद प्रभु (एमबीए, आईआईटी कानपुर) शामिल हुए। उन्होंने उत्सव के उद्देश्यों और कृष्ण भावनामृत आंदोलन की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कृष्ण कथा, आरती तथा प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व मंदिर परिसर राधे-राधे के जयघोष से गूंज उठा। नंद महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देर रात तक भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ