LATEHAR : थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए CRPF जवान ने किया रक्तदान ।

LATEHAR : थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए CRPF जवान ने किया रक्तदान ।

लातेहार, झारखंड ।

थैलेसीमिया से पीड़ित चार वर्षीय आकाश सिंह के लिए सोमवार की दोपहर ओ पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ते ही सीआरपीएफ 11 बटालियन के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए धर्मपुर ब्लड बैंक में रक्तदान किया। कमांडेंट के निर्देश पर रक्तदान करने पहुंचे दिनेश कुमार ने कहा कि सभी लोगों को वर्ष में कम से कम एक-दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से किसी की जान बचती है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने समाज के लोगों से भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

इधर, बच्चे के परिजनों ने रक्तदाता और सीआरपीएफ 11 बटालियन के प्रति आभार जताया। मौके पर ब्लड बैंक के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ