LATEHAR : हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने किया निर्जला व्रत, पति की लंबी उम्र की कामना ।
लातेहार, झारखंड ।हरितालिका तीज का पर्व जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विवाहित महिलाओं ने भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र और दांपत्य सुख की कामना की।
सुबह से ही महिलाएं श्रृंगार कर विभिन्न मंदिरों में पहुंची और सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की। थाना चौक स्थित महावीर मंदिर में पंडित त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में पूजन संपन्न हुआ। वहीं श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पुजारी रामेश्वर पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिव-पार्वती की पूजा कराई। इसके अलावा प्राचीन शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, हनुमंत भवन और लघु सिंचाई विभाग स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर में भी सुहागिनें सामूहिक रूप से पूजन करती नजर आईं।मंदिरों में भक्तों द्वारा शिव-पार्वती कथा का श्रवण किया गया और महिलाओं ने पारंपरिक तीज गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। बजरंग दल सेवा संस्थान के संस्थापक त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि सुहागिनें 24 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। परंपरागत रूप से महिलाओं ने पेड़ुकिया बनाकर भगवान शिव एवं माता पार्वती को अर्पित किया।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ