LATEHAR : लातेहार में चाचा ने भतीजे की बेरहमी से पिटाई कर ली जान, आरोपी गिरफ्तार ।

LATEHAR : लातेहार में चाचा ने भतीजे की बेरहमी से पिटाई कर ली जान, आरोपी गिरफ्तार ।

लातेहार, झारखंड ।

सदर थाना क्षेत्र के बहेराटांड़ मुहल्ले में सोमवार की रात्रि चाचा ने अपने भतीजे को लाठी डांटे से जमकर पिटाई कर दी। जिससे रांची रिम्स में इलाज के दौरान भतीजा की मौत हो गई।बताया जाता है कि चाचा मंटू भुईयां व भतीजा विपिन भुइयां के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुई। इसी दौरान चाचा ने भतीजा की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे भतीजा विपिन भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल बिपिन भुईयां को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया।इलाज के लिए रांची रिम्स में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव लेकर घर पहुंचे और मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो सदल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंटू भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है। इधर,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो पर बुरा हाल है।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ