GODDA : गोड्डा में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया सूर्या हांसदा:कई संगीन मामलों में था फरार, लड़ चुका था विधानसभा चुनाव ।
गोड्डा, झारखंड ।गोड्डा जिले के ललमटिया जंगल में पुलिस ने सूर्या हांसदा नामक अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया। वह कई अपराधिक मामलों में फरार चल रहा था और हाल ही में ईसीएल की राजमहल परियोजना के पहाड़पुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी और साहिबगंज के एक क्रशर मिल में ट्रक जलाने की घटनाओं में भी उसका नाम सामने आया था।
सूर्या हांसदा को रविवार को देवघर से गिरफ्तार किया गया था और पुलिस उसकी निशानदेही पर ललमटिया जंगल में छुपाए गए हथियार बरामद करने गई थी। इसी दौरान उसने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया।
*सूर्या हांसदा का आपराधिक इतिहास:*
*अपराधिक मामले*: सूर्या हांसदा पर हत्या, लूट, रंगदारी और अन्य गंभीर मामलों के कई मुकदमे दर्ज थे।
- *राजनीतिक करियर*: वह बोरियो विधानसभा सीट से भाजपा और जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से चुनाव लड़ चुका था।
- *पुलिस मुठभेड़*: गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने पुलिस मुठभेड़ में सूर्या हांसदा के मारे जाने की पुष्टि की है
पुलिस ने सूर्या हांसदा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ