LATEHAR : स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास संपन्न ।
लातेहार, झारखंड ।स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत 15 अगस्त की संध्या 6 बजे से रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन, में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय कला व नाट्य संस्थाओं के कलाकार प्रस्तुति देंगे।आयोजन की तैयारी के तहत 11 अगस्त को जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में पूर्वाभ्यास एवं चयन प्रक्रिया हुई। इसमें जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (लातेहार व मनिका), लातेहार पब्लिक स्कूल, डीपीएस जूनियर, एनवीस डांस एकेडमी, स्वराजंलि सांस्कृतिक संस्था, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनडीह व आश्रम, तथा झारखंड आश्रम आवासीय विद्यालय मनिका के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
चयन समिति के सदस्य आशीष टैगोर ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के दिन शाम 5 बजे तक नगर भवन पहुंचना होगा। कार्यक्रम में आग, कांच या अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। तिरंगा लेकर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को ध्वज का पूरा सम्मान करते हुए प्रोटोकॉल के तहत ही कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर शिक्षक दशरथ सिंह, संगीत शिक्षिका स्वाति मिश्रा, अभिषेक पांडेय, ओम प्रकाश गुप्ता और राजकुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ