Chandankiyari : कुम्हारदागा पंचायत के कुम्हारदागा गांव निवासी रुपिया देवी पति बलराम राय की एक मात्र मिट्टी का घर लगातार बारिश से अति जर्जर अवस्था में है खबर मिलते ही पहुंचे जगन्नाथ रजवार ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।चास प्रखण्ड के कुम्हारदागा पंचायत के कुम्हारदागा निवासी रुपिया देवी पति बलराम राय की एक मात्र मिट्टी का घर लगातार बारिश से अति जर्जर अवस्था होने से घर को खुंटा, बल्ली के सहारे रखने से घर अंतिम सांसें गिनते हुए दुर्घटनाओं की आमंत्रण दे रही है। उसी घर में सह परिवार रहते हैं। चिन्तनीय खबर सुनकर किसान नेता सह चन्दनकियारी के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार कुम्हारदागा पहुंच कर परिवार वालों से हाल चाल जानकर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए। कहा कि किसान, मजदूर, असहायों के प्रति सरकार व सरकार के प्रतिनिधि गंभीर नहीं है।
श्री रजवार ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं कागज में धरी की धरी रहने से समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित है। श्री रजवार ने मांग किया कि बड़ी दुर्घटनाऐं टालने के लिए। पिड़ित परिवार को अविलंब सुरक्षित स्थानों में रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाय तथा स्थाई मकान निर्माण करवाने के साथ साथ समुचित लाभ की गारंटी की जाए।गृह स्वामी श्रीमति रुपिया देवी ने कही कि हमनें कई बार मकान निर्माण के लिए। बारी-बारी से जन प्रतिनिधि व सरकारी पदाधिकारियों के साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनता दरबार में गुहार लगाई। लेकिन किसी ने मेरी मकान निर्माण की गुहार नहीं सुने। जिसे बड़ी दुर्घटनाऐं होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
और हम खुले आसमान के नीचे रहने के लिए विवस होगें.मेरी अंधी बेटी कपुरा राय को भी विकलांग की पेंशन ही नहीं कोई भी किसी प्रकार का लाभान्वित नहीं है। मौके पर करम चन्द राय, उत्तम राय, लाल देव उरांव आदि मौजुद रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ