LATEHAR : डिजिटल क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर सही मायने में डिजिटल सितारे : प्रवीण कुमार सिंह एसडीएम ।

LATEHAR : डिजिटल क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर सही मायने में डिजिटल सितारे : प्रवीण कुमार सिंह एसडीएम ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार में पहली बार रविवार को डिजिटल क्रिएटर महाकुंभ का आयोजन हुआ, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के यूट्यूबर्स, रील क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और ब्लॉगर शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बालूमाथ निवासी एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल क्रिएटर्स न केवल कंटेंट बल्कि ट्रेंड भी बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत आज डिजिटल भारत है, जहाँ गाँव-गाँव से युवा अपनी पहचान बना रहे हैं। क्रिएटर्स मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

सिंह ने क्रिएटर्स से तीन बातें साझा कीं — जवाबदेही, ताकि कंटेंट सकारात्मक और समाज को जोड़ने वाला हो; अपना ब्रांड बनाना, जिससे लोग प्रेरणा लें और भरोसा करें; तथा स्थिरता और मानसिक सेहत बनाए रखना, ताकि तेज़ रफ्तार डिजिटल दुनिया में संतुलन बना रहे।

उन्होंने बताया कि सरकार स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं से क्रिएटर्स को प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने क्रिएटर्स को डिजिटल युग के नए नेता बताते हुए कहा कि बदलाव लाने के लिए बड़े मंच की नहीं, बल्कि सच्ची सोच और सही डिजिटल उपयोग की जरूरत है।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रवेश साहू (लातेहार) और पर्यटन विभाग से अभिजीत कुमार मौजूद थे। आयोजन से युवा क्रिएटर्स को नई दिशा और पहचान मिलने की उम्मीद जताई गई।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ