Ranchi : समाजसेवी तुषार कांति शीट झारखंड गौरव रत्न से सम्मानित ।

Ranchi : समाजसेवी तुषार कांति शीट झारखंड गौरव रत्न से सम्मानित ।

रांची, झारखंड ।

 शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट को झारखंड गौरव रत्न के सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री शीट को यह सम्मान गुरुवार (24 जुलाई) को झारखंड विधानसभा के पुराने परिसर स्थित सभागार में विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो के हाथों प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। 

सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी रांची से प्रकाशित एक समाचार पत्र की ओर से किया गया। इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शख्सियतों को सम्मानित किया गया। 

  गौरतलब है कि श्री शीट वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक-आध्यात्मिक संगठनों से जुड़े हैं। कोरोना संक्रमण काल में श्री शीट पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति समर्पित रहे। वैश्विक आपदा (कोविड) के दौर में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना मानव सेवा की मिसाल कायम की। श्री शीट को झारखंड गौरव सम्मान मिलने पर  लायंस क्लब ऑफ हिनू के प्रेसिडेंट तन्मय मुखर्जी, सचिव कृष्ण देव, कोषाध्यक्ष सुनीता प्रसाद, समाजसेवी अरुण सिन्हा,आलोक मजूमदार, सुकृति भट्टाचार्य, मंतोष मजूमदार, तनय शीट, राकेश सिंह, विवेक राय, इंद्रजीत चटर्जी, डॉ.स्मिता डे, डॉ.आशुतोष चटर्जी, आनंद रंजन घोष, राजीव रंजन, शैवाल बनर्जी, असीम चक्रवर्ती, मीरा दास गुप्ता, छंदा घोष, कृष्णानंद भट्टाचार्य सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।





By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ