Chandankiyari : डी डी सी ने किया ग्रामीण हटिया पर्वतपुर का निरीक्षण ।

Chandankiyari : डी डी सी ने किया ग्रामीण हटिया पर्वतपुर का निरीक्षण  ।

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

डी डी सी ने मार्केट कॉम्प्लेक्स पर्वतपुर का निरीक्षण करते हुए डीडीसी से ग्रामीणों के हित के लिए खामियां को पूरा करने का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा हटिया पीसीसी, सोलर लाइट, जल व्यवस्था, और शेड आदि सभी जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही संवाददाताओं को दुकानदारों एवं खरीदारों ने बताया कि चन्दनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत पर्वतपुर तालगाड़िया स्टेशन के समीप ग्रामीण हटिया लगने से काफी लोगों को सहूलियत हो रहा है खरीदारी एवं बिक्री करने में  सोहलियत हो रहा है। आगे कहा कि इस क्षेत्र में हाट न होने से लोगों को काफी दूर बोकारो या फिर धनबाद के कतरास  हाट , मंगरी हाट जाना पड़ता था लेकिन आज ग्रामीण हटिया समिति के  सदस्यों के प्रयास से काफी कम समय में बहुत अच्छा हाट लग रहा है 13 जुलाई 2025 को शुभारंभ हुआ और यह हाट हफ्ता में दो दिन रविवार एवं बुधवार को लगता है जिसे आसपास के लोगों को काफी सहूलियत हो रही है खरीद बिक्री करने में। 

मौके पर बीडीओ अजय कुमार वर्मा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, जिप सदस्य अंबिका देवी,नयावन पंचायत के मुखिया पति गोवर्धन शेखर, बाटविनोर पंचायत के मुखिया  रोबिन दास वैष्णव कमिटी अध्यक्ष अशोक दसौंधी, परमेश्वर दास वैष्णव, पीतांबर रवानी, रामपद रवि दास, पंकज मंडल, धनंजय रजवार, बिकास सिंह, संजीव सिंह, दाऊद अंसारी,मकड़द्वज महतो, सृष्टिधर रजवार, नेमचंद महतो  आदि शामिल थे ।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ