Ranchi : रांची विश्वविद्यालय का 66वाँ स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित ।
रांची, झारखंड ।रांची विश्वविद्यालय का 66वाँ स्थापना दिवस समारोह आज आर्यभट्ट सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
योगदा सत्संग महाविद्यालय के छात्र आदित्य को माननीय प्रभारी कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आदित्य ने कोलकाता में आयोजित क्षेत्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया, साथ ही एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाया।
इसी क्रम में, धीरज कुमार तांती को क्षेत्रीय फ़ोटोग्राफी एवं इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय फ़ोटोग्राफी एवं इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम के दौरान विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिसमें छात्रों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया। सभी विजेताओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
समारोह में प्रभारी कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय में जल्द ही लागू की जाने वाली शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधारों की घोषणा की। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, शोध और नवाचार की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ